• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


G20 के चलते Shah Rukh Khan के फैंस को लगेगा बड़ा झटका, तीन दिन तक बंद रहेंगे दिल्ली के ये थिएटर्स

Updated : Wed, 06 Sep 2023 05:00 PM

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को रिलीज होने में अब 24 घंटे भी नहीं रहे हैं। गुरुवार यानी 7 सितंबर की सुबह 6 बजे से ही सिनेमाघरों में शाह रुख खान बोल-बाल होने वाला है।

फैंस पिछले काफी समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। जो अब आ ही गया। हर किसी को कल सुबह का इंतजार है। कहा जा रहा है कि 'जवान' शाह रुख खान की पिछली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। इस बीच कुछ किंग खान के कुछ फैंस परेशान हो रहे है। इस परेशानी की वजह है G20।

G20 के चलते शाह रुख खान के फैंस हुए परेशान

दरअसल, इस बाद भारत में G20 होने जा रहे है, जिसके चलते दिल्ली 3 दिनों के लिए प्रतिबंध लगाया गया हैं। 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे। ऐसे में कुछ सिनेमाघर भी बंद रहेंगे, जिसके चलते फैंस से थोड़ा परेशान हो रहे है और कहा जा रहा है कि 'जवान' की कमाई पर काफी असर पड़ सकता है।

G20 के चलते बंद रहेंगे ये सिनेमाघर

Hindustantimes की रिपोर्ट के मुताबिक,  पीवीआर-आईएनओएक्स लिमिटेड के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार बिजली ने पीटीआई को बताया कि जी20 समिट के चलते सेंट्रल दिल्ली के चार पीवीआर थिएटर, पीवीआर प्लाजा, रिवोली, ओडियन और ईसीएक्स चाणक्यपुरी बंद रहेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि इससे फिल्म पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि से सभी लगभग 2,000 सीटों वाले सिंगल स्क्रीन थिएटर हैं।