Weather Update: आने वाले पांच दिनों में इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने बताया कैसा रहेगा मौसम का हाल
Updated : Mon, 04 Sep 2023 05:45 PM

Weather Update सितंबर का महिना शुरू हो चुका है और मौसम भी करवट बदलने लगा है। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में अब भी गर्मी का सितम जारी है और दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं देश के कुछ इलाके ऐसे भी हैं जो बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि प्रायद्वीपीय भारत, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों के दौरान सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रह सकती है।
मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश होने की आशंका
आईएमडी (IMD) विभाग ने मध्य प्रदेश में 5 से 8 सितंबर और गुजरात में 7 से 8 सितंबर के दौरान भारी बारिश होने की आशंका जताई है। वहीं, बात पूर्वी भारत की करें तो मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, यहां हल्की बूंदाबांदी से लेकर भारी वर्षा होने की संभावना हैं। इसके साथ तेज आंधी और बिजली गिरने यानी वज्रपात की भी अलग-अलग घटनाएं सामने आ सकती हैं।
क्या कहा आईएमडी ने अपने बुलेटिन में?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने बुलेटिन में कहा कि मौसम का यह बदला हुआ मिजाज देश के कई क्षेत्रों में दिखने की उम्मीद है, जिसमें 4 सितंबर (सोमवार) से 5 सितंबर (मंगलवार) को गंगीय पश्चिम बंगाल में, 4 सितंबर सोमवार से 7 सितंबर (गुरुवार) तक ओडिशा में और 4 सितंबर (सोमवार) से 8 सितंबर (शुक्रवार) तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह शामिल है।
आईएमडी की भविष्यवाणी
इसके आलावा, 4 सितंबर (सोमवार) को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और बिहार में 4 और 5 सितंबर को ओडिशा में भारी बारिश की आईएमडी ने भविष्यवाणी की है। वहीं, दक्षिण भारत में हल्की बारिश से लेकर भारी वर्षा तक हो सकती है।