Mission 2024: दिल्ली-पंजाब ही नहीं कांग्रेस की कई राज्य इकाइयां आप से चुनावी तालमेल के पक्ष में नहीं
Updated : Sat, 26 Aug 2023 04:48 PM

आइएनडीआइ गठबंधन (I.N.D.IA Alliance) के दलों के बीच 2024 के चुनाव में सीटों के तालमेल का मसला भले ही अभी प्राथमिकता के निचले पायदान पर है। मगर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की चुनौतियां कई राज्यों में सामने आने लगी है।
दिल्ली और पंजाब की कांग्रेस इकाईयां जहां आप से चुनावी तालमेल के खिलाफ पहले से ही मुखर हैं। वहीं गुजरात, गोवा से लेकर हरियाणा जैसे राज्यों के पार्टी नेता लोकसभा में आप के साथ सीटों के तालमेल को लेकर हाईकमान को आगाह करने लगे हैं। इन नेताओं का साफ कहना है कि विपक्षी एकजुटता की खातिर आप को सीट देने का जोखिम उठाया गया तो इन राज्यों में कांग्रेस की राजनीति पर दूरगामी प्रतिकूल असर पड़ेगा।
विपक्षी आइएनडीआइए में शामिल होने के बाद आप अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के दलों के बीच सीटों के तालमेल पर जोर दे रही है। लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर अभी सधे कदमों से ही आगे बढ़ना चाह रही, मगर आम आदमी पार्टी इसे पर स्पष्टता के लिए दबाव बना रही है। आप के इस दबाव का प्रमाण दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की पार्टी हाईकमान के साथ अगले चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा के बाद सभी सातों सीटों पर चुनाव लड़ने के अल्का लांबा के बयान पर दिखा।
अलका के बयान के बयान पर आप बिफर पड़ी और आइएनडीआइए की मुंबई बैठक से दूरी बनाने तक की चेतावनी दे डाली। हालांकि, कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया ने तत्काल स्पष्टीकरण जारी कर मामले को संभाला। पार्टी सूत्रों के अनुसार, दबाव बनाने की आप की इस रणनीति ने कई राज्यों के कांग्रेस नेताओं को चिंता में डाल दिया है कि कहीं केजरीवाल की पार्टी दिल्ली का फार्मूला उनके सूबों में ही न अपनाने लगे।