• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra Fort की सफाई में निकला मुगलों के निर्माण का नमूना, खाई से आगरा किला के अंदर होता था पानी सप्लाई

Updated : Tue, 22 Aug 2023 04:39 PM

आगरा किला की खाई में चल रहे सफाई और प्लिंथ प्रोटेक्शन के काम में मिट्टी में दबा मुगलकालीन नाला निकला है। किले के वाटर गेट के पास मिला नाला पानी वाली खाई में जा रहा है। नाले का उपयोग किले के अंदर बने भवनों का पानी खाई में लाने को किया जाता होगा।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के आगरा सर्किल द्वारा आगरा किला की खाई में बंगाली बुर्ज से लेकर वाटर गेट तक सफाई व दीवार के किनारे प्लिंंथ प्रोटेक्शन का काम कर रहा है। पिछले सप्ताह यहां वाटर गेट के समीप 50 सेंटीमीटर से एक मीटर गहराई तक मिट्टी हटाए जाने पर उसके नीचे छुपा हुआ नाला निकला। यह लगभग 40 मीटर लंबा और एक मीटर चौड़ा है। वाटर गेट के पास से यह नाला पानी वाली खाई की दीवार तक बना हुआ है। नाले के निर्माण में लाखौरी ईंटें, लाल बलुआ पत्थर और चूने के मसाले का प्रयोग किया गया है।

अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि नाला मुगलकालीन है। इसका इस्तेमाल किले के भवनों का पानी खाई तक ले जाने में किया जाता होगा। इसका संरक्षण मूल स्वरूप में किया जाएगा।

आगरा किला के वाटर गेट के सामने मिट्टी हटाए जाने पर पूर्व में नाली निकली थी। 10 मीटर लंबी कवर्ड नाली किले के बुर्ज के आगे तक बनी हुई है। माना जा रहा है कि इसका निर्माण गेट के सामने जलभराव को रोकने के लिए किया गया होगा।