• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


चौकी में रील का शाैक पड़ा भारी, हवालात में डालते ही हाथ जोड़ने लगा वीडियो बनाने वाला

Updated : Sat, 12 Aug 2023 04:53 PM

हत्या के आरोप में सात वर्ष पहले जेल जा चुके एक युवक ने एत्माद्दौला थाने की फाउंड्री नगर चौकी में दारोगा की कुर्सी पर बैठकर रील बनाई। इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। वीडियाे प्रसारित होने पर चौकी प्रभारी ने एत्माद्दौला थाने में अभियोग दर्ज कराया है। इंटरनेट मीडिया गुरुवार को 29 सेकेंड का वीडियो प्रसारित हुआ था। इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। इसमें युवक दारोगा की कुर्सी पर बैठा था।

पुलिस उपायुक्त नगर सूरज कुमार राय ने इसे संज्ञान में लेते हुए जांच कराई। छानबीन में पता चला कि वीडियाे फाउंड्री नगर चौकी का है। नगला मट्टू खंदौली के रहने वाले नितिन ने वीडियो बनाया था। पुलिस उपायुक्त ने खंदौली पुलिस से नितिन का रिकार्ड दिखवाया तो पता चला वह जनवरी 2016 में हत्या के आरोप में जेल गया था। उसके विरुद्ध छेड़छाड़ का भी अभियोग दर्ज है। इस पर चौकी प्रभराी निशांत राघव ने नितिन के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी, आइटी एक्ट और आफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया है।

चौकी में वीडियो बनाने पर उठ रहे सवाल

अभियोग में लिखा है कि छह अगस्त की दोपहर दो बजे एक युवक चौकी पर आया था। अपना नाम नितिन उपाध्याय बताया। उसका चाल-चलन अच्छा नहीं लगने पर चौकी से जाने के लिए बोला। वह आवेश में आकर धमकी देने लगा कि निलंबित करा दूंगा। सुबह उन्हें जानकारी हुई कि उनकी और पुलिसकर्मियों की गैर मौजूदगी में आरोपित ने उनकी चौकी में वीडियो बनाया। उनकी कुर्सी पर बैठ गया। चौकी में वीडियो बनाने पर सवाल उठ रहे हैं कि कोई युवक इस तरह कैसे वीडियो बना सकता है? किसी युवक को एक बार भगाने पर वह दोबारा चौकी में जाकर रील कैसे बना सकता है? चर्चा है कि वह पुलिसकर्मियों को खास है।