• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


अब पांच अगस्त तक नूंह समेत इन जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट, गुरुग्राम के ये इलाके हैं शामिल

Updated : Wed, 02 Aug 2023 04:13 PM

हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। नूंह में आज भी कर्फ्यू जारी है। उपद्रव को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू की है। आज भी इंटरनेट सेवा बंद है। मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है। पुलिस ने अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, हिंसक घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह पहुंच गई है। 

इन जिलों में ठप्प रहेगी इंटरनेट सेवा

Nuh Violence: सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर हरियाणा सरकार के आदेश के अनुसार, हिंसा हुई वाले जिलों में इंटरनेट सेवा अभी और दिन ठप्प रहेगी। नूंह, पलवल, फरीदाबाद जिलों के अलावा गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटौदी इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप्प रहेगी। इंटरनेट पांच अगस्त रात 12 बजे तक बंद रहेगा।

मोनू मानेसर के वीडियो की जांच करेगी एसआईटी

नूंह हिंसा से पहले मोनू मानेसर से संबंधित एक वीडियो जारी होने और फिर इंटरनेट मीडिया से उसे डिलीट करने के मामले के बाद हालात बिगड़े, यह जांच का विषय है। डीजीपी ने कहा कि इसकी जांच एसआईटी करेगी और जो भी लोग इस घटना में संलिप्त हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

गुरुग्राम में मस्जिद जलाने और इमाम की हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा के बाद कई प्रश्न उठते हैं, सभी की गहराई से जांच कर जवाब देना उचित होगा। फिलहाल पुलिस का ध्येय है कि स्थिति पर नजर रखे और त्वरित कार्रवाई करे।

नूंह में हिंसा की जांच के लिए गठित की गई SIT

नूंह हिंसा की आग और न फैले इसके लिए डीजीपी पीके अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी बनाए रखें। हर समय पुलिसकर्मी सजगता के साथ तैनात रहें। नूंह हिंसा का जायजा लेने के लिए बुधवार दोपहर डीजीपी पीके अग्रवाल और सीआईडी चीफ आलोक मित्तल गुरुग्राम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा के षडयंत्रकारियों का पता लगाने के लिए कई एसआईटी गठित की गई है।