• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


नूंह में उपद्रवियों ने छह घंटे तक मचाया तांडव, फैलाई अराजकता

Updated : Mon, 31 Jul 2023 04:51 PM

हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। अब नूंह में हिंसा की आंच गुरुग्राम के सोहना में भी पहुंच गई है। जहां हालात बेकाबू हो रहे हैं। नूंह में कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची है।

नूंह के बाद हिंसा जिले के अन्य हिस्सों में भी फैलती जा रही है। नगीना के बडकली चौक पर विशेष समुदाय के युवकों ने दुकानों पर पथराव किया है। वाहनों में तोड़फोड़ की है। फिरोजपुर झिरका में आंबेडकर चौक पर एक बाइक को आग लगा दी। जिले में इंटरनेट सेवा ठप्प कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है।

अराजक तत्वों ने पूरे जिले में छह घंटे तक तांडव मचाया

नलहड़ स्थित शिव मंदिर से जलाभिषेक कर निकली यात्रा पर खेड़का चौक के पास विशेष समुदाय के 200 से अधिक युवकों ने घेर कर हमला किया, जिसके बाद पूरे जिले में अराजकता फैल गई। नूंह में कई दुकानों को लूटा गया, तोड़फोड़ करने के बाद कुछ में आग लगा दी गई। दोपहर डेढ़ बजे शुरू हुआ उग्र भीड़ का तांडव कुछ ही देर में पूरे जिला में फैल गया।

मंदिर परिसर पहुंची सीआरपीएफ

नूंह में हुई हिंसा के बाद नलहड़ मंदिर परिसर में सैकड़ों लोग फंस गए हैं, जिन्हें निकाला जा रहा है। कुछ लोगों को निकाल लिया गया है। वहीं, सीआरपीएफ भी पहुंच गई है।

नूंह विधायक ने की शांति की अपील

नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं। स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस की ऐसी नाकामी मैंने कभी नहीं देखी।