• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


फतेहाबाद के 4 गांव में बदमाशों ने मचाया उत्पात, फायरिंग कर लाखों की नगदी व आभूषण लूटे

Updated : Fri, 21 Jul 2023 03:57 PM

फतेहाबाद थाना क्षेत्र के चार गावों में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने एक के बाद एक पांच घरों में लूटपार कर लाखों की नगदी और आभूषण पार कर दिए। जानकारी के बाद फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची परंतु तब तक बदमाश अपना काम कर भाग चुके थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 जुलाई की रात फतेहाबाद के गांव खादकापुरा में बदमाशों ने पंजाब सिंह के घर पर धावा बोल दिया तथा अलमारी का ताला तोड़कर सामान निकाल लिया। इस बीच घर के बाहर सो रहे पंजाब सिंह के बेटे राकेश ने बदमाशों की आहट सुनकर पीछा करते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। इसी समय बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर राकेश ने बदमाश को छोड़ दिया।

बदमाशों ने बंदी बना लूटे आभूषण व नगदी

दूसरी घटना के दौरान, बदमाश पक्का पुरा गांव निवासी कालीचरन का बेटा हमीर सिंह के घर पहुंचा। यहां उसका बेटा चंद्रमोहन सो रहा था। छह बदमाशों ने कमरे की कुंडी खोल कर चंद्रमोहन और उसकी पत्नी को बंधक बना लिया। इसके बाद सोने-चांदी के आभूषण और नगदी लूट ली।

पतैयापुर में तीसरी वारदात

तीसरी वारदात गांव पतैयापुरा में हुई। यहां के रहने वाले नेमी चंद के घर बदमाशों ने धावा बोलते हुए सोने-चांदी के आभूषण समेत दो लाख की नगदी लूट ली। नेमी के घर के पास हरि सिंह के घर में पहुंचे बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान हरि सिंह की बेटी जाग जाती है और बदमाशों को देखकर शोर मचा दिया। शोर सुनकर बदमाश वहां से भाग जाते हैं।

बदमाशों ने तिजोरी का ताला तोड़ लूटा नकदी व जेवर

अगली वारदात बदमाशों ने स्वारा निवासी शिव लाल के घर में पीछे के रास्ते से प्रवेश किया। तिजोरी का ताला तोड़कर चांदी और सोने के आभूषण और नगदी लूट ली। घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। जानकारी पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाइट सहित एसओजी सर्विलांस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।