• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


बुलंदियों पर HDFC Bank, TCS को पछाड़ बनी भारत की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी

Updated : Thu, 20 Jul 2023 04:29 PM

एचडीएफसी बैंक ने आज एक और उपलब्धि हासिल की है। देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी अब मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से भी दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का मर्जर 1 जुलाई को हुआ था।

एचडीएफसी बैंक ने आज आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को पछाड़कर बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है।

टीसीएस से कितना करोड़ अधिक है एचडीएफसी बैंक का एमकैप?

आज कारोबारी समय के खत्म होने के बाद एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 12,72,718.60 करोड़ रुपये था, जो टीसीएस के 12,66,891.65 रुपये से 5,826.95 करोड़ रुपये अधिक था।

आज कैसा रहा दोनों कंपनियों का शेयर?

बीएसई पर आज एचडीएफसी बैंक के शेयर 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,688.50 रुपये पर बंद हुए। दिन के दौरान यह 0.36 फीसदी चढ़कर 1,690.95 रुपये पर पहुंच गया था।

हालांकि, टीसीएस के शेयर 0.25 प्रतिशत गिरकर 3,462.35 रुपये पर बंद हुए। दिन के दौरान यह 1 फीसदी गिरकर 3,436 रुपये पर आ गया था।

कॉर्पोरेट इतिहास की सबसे बड़ी डील

1 जुलाई को एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का मर्जर 40 बिलियन अमेरिकी डॉलर में हुआ था जो भारतीय कॉर्पोरेट इतिहास में इस तरह का सबसे बड़ा सौदा था।

कौन है नंबर वन कंपनी?

रिलायंस इंडस्ट्रीज 17,72,455.70 करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है, इसके बाद दूसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक, तीसरे नंबर पर टीसीएस, चौथे पर आईसीआईसीआई बैंक (6,96,538.85 करोड़ रुपये) और पांचवे पर हिंदुस्तान यूनिलीवर (6,34,941.79 करोड़ रुपये) है।

बैंकों में सबसे मूल्यवान बैंक है एचडीएफसी बैंक

एमकैप के हिसाब से एचडीएफसी बैंक देश का सबसे मूल्यवान बैंक है, इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक है, जिसका बाजार मूल्यांकन 6,96,538.85 करोड़ रुपये है, और तीसरे नंबर पर भारतीय स्टेट बैंक (5,44,356.70 करोड़ रुपये) है।