Post Office के अलावा इन बैंकों से भी खरीद सकते हैं Mahila Samman Savings Certificate, मिल रहा 7.5% का ब्याज
Updated : Sun, 16 Jul 2023 12:00 AM

देश में महिला बचत को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Savings Certficate - MSSC) को अब पोस्ट ऑफिस के साथ तीन सरकारी बैंकों से भी खरीदा जा सकता है। एमएसएससी की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट 2023 में की गई थी।
वित्त मंत्रालय की ओर से 27 जून, 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसमें बताया गया था कि सभी सरकारी बैंकों और क्वालिफाइड प्राइवेट सेक्टर के बैंकों की ओर से महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट की बिक्री की जाएगी। इसके बाद पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंकों में भी महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट मिलने शुरू हो गए हैं।
किन बैंकों में मिल रहे महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट?
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट की बिक्री एक अप्रैल, 2023 से देश के सभी डाकघरों में शुरू हो गई थी। वित्त मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी करने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया जैसे बड़े सरकारी बैंक महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू कर चुके हैं।
क्या है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट?
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट एकमुश्त निवेश योजना है। इसमें एक ही बार में सारा पैसा लगाया जाता है। इस योजना में किसी महिला या लकड़ी की ओर से ही निवेश किया जा सकता है। इसमें दो साल के लिए अधिकतम दो लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। मौजूदा समय में महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है, जो कि बैंक एफडी पर वर्तमान में मिल रही औसत ब्याज दर से अधिक है।
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट एक वर्ष में दी जाती है और इस पर मिलने वाली ब्याज पर टीडीएस भी नहीं लगता है।