• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


हाईवे पर सक्रिय आटो गैंग ने की वारदात, PWD इंजीनियर को जड़े 50 घूसे, लूटकर हाईवे पर फेंका

Updated : Thu, 06 Jul 2023 04:31 PM

लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता को बदमाशों ने आटो में दबोच ताबड़ताेड़ 50 घूंसे जड़ दिए। बेरहमी पीटने के बाद 15 हजार रुपये, बैग और मोबाइल आदि लूट लिया। उन्हें कुबेरपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे फेंक कर भाग गए। घायल अवर अभियंता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना मंगलवार रात की है। विद्या नगर न्यू आगरा के रहने वाले रोहित कुमार सक्सेना लोक निर्माण विभाग में अवर अभियंता हैं। वह सोनभद्र में तैनात हैं। बुधवार को उन्हें कार्यालय पहुंचना था। उनका टूंडला से ट्रेन पकड़नी थी। मंगलवार की रात को शाम करीब सात बजे वह भगवान टाकीज चौराहे से बस टूंडला के लिए बस में सवार हुए। बस एक घंटे तक रामबाग चौराहे तक पहुंच पाई। राेहित को लगा कि उनकी ट्रेन छूट जाएगी।

रामबाग से आटो में बैठ गए

रेलवे स्टेशन जल्दी पहुंचने के लिए वह बस छोड़ रामबाग से आटो में बैठ गए। उसमें चालक के अलावा एक सवारी और थी। रोहित के भाई अमित सक्सेना ने बताया कि चालक ने आगे जाकर दो और सवारियों को बैठा लिया। रोहित जिन्हें सवारियों समझ रहे थे, वह आटो चालक के लुटेरे साथी थे। झरना नाले पर बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया। विरोध करने पर मारपीट शुरु कर दी। उनसे 15 हजार रुपये, पर्स, बैग और मोबाइल आदि लूट लिया।

घायल हाल में सड़क पर फेंक गए बदमाश

अमित के अनुसार बदमाशों ने लूटपाट के बाद भी रोहित को नहीं छोड़ा। उन पर लगातार घूंसे मारते रहे। झरना नाले से टूंडला के बीच 50 से अधिक मुक्के उनके चेहरे और शरीर पर जड़े। इससे रोहित बेहाल हो गए। बदमाशों ने टूंडला से आटो का रुख दोबारा आगरा की ओर मोड़ दिया। उन्हें कुबेरपुर में हाईवे किनारे फेंक कर भाग गए। राहगीर की मदद से उन्होंने स्वजन से संपर्क किया। स्वजन ने घायल रोहित को संजय प्लेस स्थित अस्पताल में भर्ती कराया।

अभियंता कहते रहे सामान ले लो, बदमाश घूंसे बरसाते रहे

अभियंता रोहित सक्सेना ने स्वजन को बताया कि वह बदमाशों से लगातार कहते रहे कि जो चाहिए ले लो। उन्हें छोड़ दो,इसके बावजूद बदमाश घूंसे मारते रहे। टूंडला पर उन्होंने आटो के आसपास से गुजरते राहगीरों को देख शोर भी मचाया। राहगीरों ने उनकी आवाज नहीं सुनी, इससे बदमाश बौखला गए। बेरहमी से उन्हे पीटना आरंभ कर दिया।  

हाईवे पर सक्रिय हैं कई आटाे गिरोह

हाईवे पर लुटेरे आटो दौड़ा रहे हैं। वह सवारियों को बैठाने के बाद लूटपाट के बाद उन्हें सड़क किनारे फेंक देते हैं। सबसे ज्यादा गिरोह वाटर वर्क्स, रामबाग, टेढ़ी बगिया, आइएसबीटी के आसपास सक्रिय हैं।यहां से सबसे ज्यादा सवारियां मिलती हैं। अधिकांश बाहर आने के लिए होती हैं।