''वर्दी का लिहाज है वर्ना पीटेंगे, पैसे मांगते हैं ट्रैफिक पुलिस वाले''; भाजपा विधायक का वीडियो वायरल
Updated : Sun, 02 Jul 2023 05:38 PM

भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक बहुत तीखे तेवर में पुलिस के आला अधिकारी से बात कर रहे हैं। इस दौरान उनके आसपास स्थानीय लोग भी खड़े हैं। जो पुलिसकर्मी की शिकायत विधायक से कर रहे हैं।
विधायक ने ट्रैफिक पुलिस पर आम जनता से उगाही करने का आरोप लगाया है। विधायक का कहना है कि पुलिसकर्मी लोगों से पैसे वसूल कर रहे हैं। वीडियो में विधायक एक पुलिसकर्मी के सामने अधिकारी को फोन कर बोल रहे हैं 'वर्दी का लिहाज है वर्ना पिटेंगे, पैसे मांगते हैं ट्रैफिक पुलिस वाले। मेरे सामने सीट बेल्ट के नाम पर उगाही कर रहे हैं। रोकने पर बदतमीजी कर रहे हैं। गुंडई कर रहे हैं। चौक वसूली का अड्डा बना लिया है इन्होंने।'' बता दें कि नगर के सेंट्रल बैंक रोड पर इस बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान जिस पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया जा रहा है वो चुपचाप खड़ा सुनता हुआ दिखाई दे रहा है और मुस्कुरा रहा है।