साइबर 'सुरक्षा और अपराधों' पर होगी चर्चा, संसदीय समिति ने गूगल-एप्पल समेत बैंक प्रतिनिधियों की बुलाई बैठक
Updated : Fri, 30 Jun 2023 05:28 PM

वित्त संबंधी स्थायी समिति ने साइबर सुरक्षा और साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए अगले सप्ताह बैंक प्रतिनिधियों समेत तकनीकी दिग्गजों की बैठक बुलाई।
भाजपा के जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली समिति ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ इंडिया (BOI), यस बैंक और इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम के प्रतिनिधियों को 4 जुलाई को बुलाया है।
इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए टेक प्रमुख वन97 कम्युनिकेशंस (Paytm), फ्लिपकार्ट, गूगल और एप्पल के प्रतिनिधियों को अलग से बुलाया है। मौजूदा समय में साइबर अपराध एक उभरता हुआ खतरा बन गया है, क्योंकि ऑनलाइन ऑपरेटर ठगी के नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को अपने निशाने पर ले रहे हैं।
संसदीय समिति की बैठक में हुई थी चर्चा
इस महीने की शुरुआत में समिति की बैठक में साइबर सुरक्षा और साइबर अपराधों की की बढ़ती घटनाओं का मुद्दा विचार-विमर्श के केंद्र में था, क्योंकि सांसदों ने उद्योग के विशेषज्ञों से धोखाधड़ी ऋण ऐप सहित गैरकानूनी गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं के बारे में पूछताछ की गई।
संसदीय समिति में पी चिदंबरम, सौगत रॉय, सुशील मोदी, अमर पटनायक समेत अन्य शामिल हैं।