• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


72 Hoorain फिल्म पर आए सीबीएफसी के बयान पर निर्माता अशोक पंडित ने दी प्रतिक्रिया, कहा- इसके कोई मायने नहीं है

Updated : Thu, 29 Jun 2023 04:41 PM

72 हूरें फिल्म में सारु मैनी आमिर बशीर, पवन मल्होत्रा और राशिद नाज की अहम भूमिका है। इस फिल्म का निर्देशन संजय पूरन सिंह चौहान ने किया है। 72 हूरें फिल्म का लेकर काफी विवाद हो रहा है। इस फिल्म के नाम से ही कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ी हुई है।

सेंसर बोर्ड ने 72 हूरें फिल्म पर क्या प्रतिक्रिया दी है?

हाल ही में खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को प्रमाणित करने से मना कर दिया था। इस पर सेंसर बोर्ड ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसमें लिखा था कि 72 हूरें को सीबीएफसी ने सर्टिफिकेशन दे दिया है और यह 4 अक्टूबर 2019 को ही दे दिया गया है। अब फिल्म का ट्रेलर को देखा जा रहा है और सीबीएफसी के पास से फिल्म की एप्लीकेशन 19 जून 2023 को आई है।

सीबीएफसी के स्पष्टीकरण पर अशोक पंडित ने क्या कहा है?

वक्तव्य में यह भी बताया गया है कि आवेदकों से डॉक्यूमेंट्री से जुड़े अन्य दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया है। वहीं, एप्लीकेंट को 27 जून 2023 को एक शो कॉज नोटिस भी भेजा गया है जो कि उनके पास लंबित है। इस पर अब फिल्म के को निर्माता अशोक पंडित ने ई टाइम्स को प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है