• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आगरा में विंग कमांडर का वाईफाई हैक कर साइबर शातिरों ने दी धमकी

Updated : Tue, 27 Jun 2023 04:10 PM

वायु सेना के विंग कमांडर का साइबर शातिरों ने वाईफाई हैक कर निजी जानकारी और डाटा चोरी कर लिया। विंग कमांडर डुंगराम बेनीवाल ने पुलिस को बताया कि 2 जून को उनके मोबाइल पर इंटरनेट कॉल आई। साइबर शातिरों ने कहा कि उनके घर का वाईफाई और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को हैक कर लिया है। उनसे 70 लाख रुपये मांगे। रकम नहीं देने पर उनकी निजी जानकारी को इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक शाहगंज थाना जितेंद कुनार ने बताया विंग कमांडर की तहरीर ओआर अभियोग दर्ज किया है। जांच रेंज साइबर थाने को भेजी जा रही है।