• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


10 राज्यसभा सीटों के लिए 24 जुलाई को होंगे चुनाव, एस जयशंकर समेत इन नेताओं का कार्यकाल हो रहा समाप्त

Updated : Tue, 27 Jun 2023 04:07 PM

भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार (27 जून) को गुजरात, पश्चिम बंगाल और गोवा में दस राज्यसभा सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव से जुड़ी जानकारी की घोषणा कर दी है। आयोग ने जानकारी दी कि 24 जुलाई को सभी 10 सीटों पर मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी।

बता दें कि तीन राज्यों में 10 राज्यसभा सीटों के सदस्य रिटायर होने जा रहे हैं। जिसकी वजह से इन सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। आइए जानते हैं उन सदस्यों के नाम ,जिनका कार्यकाल जुलाई और अगस्त महने में समाप्त होने वाला है।

विनय तेंदुलकर (गोवा)

2. दिनेशचंद्र जेमलभाई अनावादिया (गुजरात)

3. जुगलसिंह माथुर (गुजरात)

4. एस जयशंकर (गुजरात)

5. डेरेक ओ ब्रायन (पश्चिम बंगाल)

6. डोला सेन (पश्चिम बंगाल)

7. प्रदीप भट्टाचार्य (पश्चिम बंगाल)

8. सुष्मिता देव (पश्चिम बंगाल)

9. शांता छेत्री (पश्चिम बंगाल)

10. सुखेंदु शेखर रे (पश्चिम बंगाल)

राज्यसभा चुनाव के शेड्यूल, जिनके सदस्य सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

  • अधिसूचना जारी करने की तारीख: 13 जुलाई
  • नामांकन की अंतिम तारीख: 14 जुलाई
  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख: 17 जुलाई
  • वोटिंग की तारीख: 24 जुलाई
  • मतदान का समय: सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक
  • मतगणना की तारीख: 24 जुलाई शाम 5 बजे से

बंगाल में बीजेपी रचेगी इतिहास 

बंगाल में राज्यसभा की सात सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होगा। वोटों की गिनती उसी शाम होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को जारी दो अलग-अलग अधिसूचना में यह बात कही हैं। आयोग के मुताबिक छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण उन सीटों के लिए चुनाव कराया जा रहा है।

दूसरी ओर, सातवीं सीट पर उपचुनाव हो रहा है क्योंकि तृणमूल के टिकट पर चुने गए लुइजिन्हो फलेरियो ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले इस्तीफा दे दिया था। यह बंगाल और भाजपा के इतिहास में पहला मौका है जब बंगाल विधानसभा से निर्वाचित होकर भाजपा का कोई सदस्य राज्यसभा पहुंचेगा।