• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra News: चाेरी छिपे निकाह की तैयारी, युवती का मतांतरण करने आया था युवक, मौलबी से पहले पहुंच गई पुलिस

Updated : Sat, 17 Jun 2023 05:48 PM

नोएडा में परिवार के साथ रह रही अलीगढ़ की युवती को आगरा का युवक तीन माह पहले जाल में फंसाकर साथ ले गया। तीन माह ग्वालियर में रहने के दौरान मतांतरण कराके रुखसार बना लिया। इसके बाद वह युवती काे लेकर एत्माद्दौला क्षेत्र में आ गया।

शुक्रवार को एत्माद्दौला क्षेत्र में ही युवती से निकाह की तैयारी चल रही थी। मौलवी के आने से पहले पुलिस पहुंच गई और युवक-युवती को पकड़ लिया। दोनों पूछताछ में कुछ बताने को तैयार हुए तो पुलिस थाने लेकर आ गई। नोएडा में युवती के स्वजन से संपर्क करने पर पता चला कि वहां पर उसकी गुमशुदगी दर्ज है।

छह महीने पहले नौकरी की तलाश में गया था साहिल

प्रकाश नगर एत्माद्दौला निवासी साहिल छह महीने पूर्व नोएडा में नौकरी की तलाश में गया था। वहां एक फैक्ट्री में मजदूरी करने लगा। उसी फैक्ट्री में काम करने वाली हिंदू युवती से उसकी दोस्ती हो गई। मूलरूप से अलीगढ़ में नुमाइश मैदान के पास रहने वाली युवती स्वजन के साथ नोएडा में सूरजपुर में रहती है।

साहिल ने युवती को अपने जाल में फंसा लिया। तीन महीने पहले उसे नोएडा से भगाकर ग्वालियर ले गया। वहां पर युवती का मतांतरण करा उसके नाम रुखसार रख दिया। आरोप है कि तीन महीने अपने साथ रखने के दौरान साहिल ने युवती का पूरी तरह से मतांतरण करा दिया। इसके बाद युवती को नानवेज खाने और नमाज पढ़ना भी सिखा दिया।

साहिल शुक्रवार को युवती को पीलाखार एत्माद्दौला एक भवन में लेकर आया था। यहां दोनों के निकाह की पूरी तैयारी थी। मौलवी को चार बजे बुलाया गया था। इसी कुछ लोगों को इसकी भनक लगी। उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद विजय वर्मा को इसकी जानकारी दी।बताया कि युवती मतांतरण करके मुस्लिम युवक से निकाह कर रही है। पार्षद ने पुलिस को जानकारी दी वह मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवती से उसके स्वजन के बारे में पूछा ताे वह चुप्पी साध गई।

युवती की गुमशुदगी थी दर्ज

प्रभारी निरीक्षक एत्माद्दौला राजकुमार ने बताया कि नोएडा के सूरजपुर में युवती के स्वजन से संपर्क किया तो। पता चला कि युवती की वहां पर गुमशुदगी दर्ज करा रखी है। एत्माद्दौला थाना पुलिस ने स्वजन और नोएडा पुलिस को सूचना दे दी है।