Zara Hatke Zara Bachke ने 14 दिनों में कमाए ₹59 करोड़ रुपये, विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म हुईं हिट
Updated : Fri, 16 Jun 2023 05:16 PM

जरा हटके जरा बचके ने 14 दिनों में ₹59 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म का निर्माण मैड्डॉक फिल्म्स ने किया है। यह फिल्म इस वर्ष की तीसरी सफल फिल्म है। 2 सप्ताह में इस फिल्म में ₹59 करोड़ कमाए हैं। वहीं, फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 80 करोड़ रुपये का व्यापार किया है। इस फिल्म के लिए तीसरा सप्ताह काफी कठिन होने वाला है क्योंकि इसकी लड़ाई सीधे बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष है। इसे काफी ज्यादा स्क्रीन दिए गए हैं।
जरा हटके जरा बचके को पब्लिक ने स्वीकार किया है। इस फिल्म की शुरुआत 5.25 करोड़ रुपए से हुई थी। इसके बाद, इसने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी। इस फिल्म के निर्माता ने 14 दिनों का कैंपेन किया था। इसमें कलाकारों ने दिल लगाकर प्रमोशन किया था। इस फिल्म ने इंडस्ट्री को आशा की किरण भी दिखाई है। जिसे सभी लंबे समय से देख रहे थे।