यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जहरखुरान गैंग के पास नाखूनों के नीचे होती है बेहोशी की दवा, रेलवे ने जारी की चेतावनी
Updated : Thu, 15 Jun 2023 05:25 PM

ट्रेन में सफर के दौरान सावधान रहें। किसी भी अंजान व्यक्ति के हाथ से खाने का सामान न लें। चाय, काफी या फिर कोल्ड ड्रिंक पीने से भी बचें। ये चेतावनी तो काफी वर्षों से दी जाती आ रही है।
संभलने की जरूरत इसलिए है क्योंकि जहरखुरान गैंग ने नया तरीका अपनाया है। जीआरपी आगरा अनुभाग ने हाल में हरियाणा के सांसी सहित कई अन्य गैंग को पकड़ा। पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।
गैंग के सदस्य अब नाखूनों के नीचे बेहोशी की दवा का प्रयोग कर रहे हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ है। लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में एसी और स्लीपर कोच में प्रतीक्षा सूची 200 के पार है।
नाखूनों के नीचे होती है बेहोशी की दवा
यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि अभी तक चाय, काफी या फिर बिस्कुट में दवा मिलाकर दी जाती थी। यात्री अब किसी दूसरे से खाने-पीने का सामान लेने से बचते हैं।
शातिर अब नाखूनों के नीचे बेहोशी की दवा को छिपाकर रखते हैं। जैसे ही कोई यात्री दूसरी तरफ देखने लगता है या फिर अन्य सामान उठाने लगता है। उसके पेय पदार्थ या फिर अन्य किसी खाने में इसे गिरा दिया जाता है। यात्री को जल्द शक नहीं होता है। यात्री के बेहोश होने पर गैंग के सदस्य सामान लेकर ट्रेन से उतर जाते हैं।
सीट की हो रही बुकिंग
एसपी रेलवे ने बताया कि गैंग के सदस्य एसी और स्लीपर श्रेणी में सीट की बुकिंग कराकर चल रहे हैं। इससे किसी को जल्द शक नहीं होता है।
यह जारी की सलाह
ट्रेन में किसी भी यात्री से चाय, काफी, पानी या फिर खाने का सामान न लें।
अपना सामान छोड़कर दरवाजे या फिर अन्य कहीं न जाएं।
अगर आप शादी समारोह या फिर अन्य किसी कार्यक्रम में जा रहे हैं या लौट रहे हैं तो यह जानकारी किसी से भी साझा न करें।