Power Cut in Agra: भीषण गर्मी में बिजली गुल, बिलबिलाए लोग; अधिकारियों ने फोन रिसीव करना किया बंद
Updated : Wed, 14 Jun 2023 05:21 PM

भीषण गर्मी में बिजली कटौती का हाल बहुत बुरा है। ओवरलोड के कारण जर्जर हो चुकीं विद्युत लाइनों में फाल्ट और उनके टूटने की घटनाएं हो रही हैं, जिसके कारण रात रात भर बिजली गुल हो रही है। दिन में भी बिजली की कटौती अधिक है। ग्रामीणों का हाल बेहाल है। बिजली गुल होने के कारण ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं।
जनता की समस्याएं कोई सुनने वाला नहीं है। अधिकारी फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। सात से आठ घंटे की बिजली कटौती हो रही है। अछनेरा के कुकथला विद्युत उपकेंद्र से रात नौ बजे विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई। छह गांव अंधेरे में डूब गए। एक घंटे तक ग्रामीणों ने बिजली आने का इंतजार किया। जब बिजली नहीं आई तो संबंधित जेई, एसडीओ और अधिशासी अभियंता को फोन लगाया गया। जेई ने फोन बंद कर लिया। तो अधिशासी अभियंता और एसडीओ ने फोन रिसीव नहीं किए।
ग्रामीणों के हंगामे पर पहुंचे जेई
गुस्से में नागर, कठवारी भिलावटी आदि गांवों के लोग उपकेंद्र कुकथला पहुंच गए। हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों के हंगामे की सूचना उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने जेई को दी। लगभग 11:30 बजे जेई मौके पर पहुंचे। उन्होंने उपकेंद्र पर तकनीकी खराबी होने का हवाला देते हुए रात भर बिजली गुल रहने की जानकारी दी। ग्रामीण गुस्से में वापस लौट गए। रात नौ बजे से लेकर मंगलवार सुबह साढे़ आठ बजे के बाद ही बिजली सुचारू हो सकी।
बाह के 213 गांवों में 17 घंटे की बिजली कटौती
बाह क्षेत्र के 213 गांवों में 17 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन बिजली कटौती से निजात नहीं मिल पा रही है। इन गांवों में पांच से सात घंटे तक ही बिजली दी जा रही है। रात को सोने से लेकर अन्य जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बच्चे और बुजुर्ग गर्मी से परेशान हैं। बिजली न मिलने कारण न दिन में चैन है और न रात को आराम है।
जर्जर लाइनों को देखने पहुंचे एमडी
एत्मादपुर क्षेत्र के गांव सवाई में प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) अमित किशोर बिजली की लाइनों का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर लाइनें जर्जर दिखाई दीं, उन्हें बदले जाने के निर्देश दिए। ताकि उनके टूटने और फाल्ट होने से लोगों को निजात मिल सके। इस दौरान उनके साथ निदेशक तकनीकी बीएम भी मौजूद रहे।