Agra Fire News: होटल में लगी आग से मची खलबली, कमरा जलकर राख, पर्यटक ने भाग कर बचाई जान
Updated : Tue, 13 Jun 2023 06:28 PM
आगरा केताजगंज में फतेहाबाद रोड स्थित होटल कांत के एक कमरे में आधी रात को एसी में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। कमरे में ठहरा पर्यटक निकलकर भाग गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और होटल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। होटल में आग से बचाव के पर्याप्त उपाए नहीं थे।