• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Cyclone Biparjoy: खतरे का असर कम करने में जुटीं केंद्र व राज्य सरकारें, गुजरात-मुंबई में NDRF और SDRF मुस्‍तैद

Updated : Tue, 13 Jun 2023 06:24 PM

अरब सागर के चक्रवात के आसन्न संकट को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार ने बचाव का अग्रिम प्रबंधन प्रारंभ कर दिया है। तेज हवाएं, भारी वर्षा एवं ऊंची-ऊंची लहरों की आशंका के चलते समुद्र तट से दस किमी तक के गांवों को पूरी तरह खाली कराया जा रहा है।

गुजरात-मुंबई में NDRF और SDRF की टीमें तैनात

गुजरात के तटीय जिलों एवं मुंबई में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं। सेना को भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन पहले सोमवार की देर रात गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात कर स्थिति की जानकारी ली थी और बचाव का प्रबंध करने का निर्देश दिया था।

अमित शाह ने प्रभावित हो सकने वाले जिलों की ली जानकारी

मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी तैयारियों को लेकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एवं प्रभावित हो सकने वाले जिलों के प्रशासन से स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों के सांसद भी मौजूद थे। गृहमंत्री ने अग्रिम प्रबंधों पर जोर देते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का निर्देश दिया है।

मनसुख मंडविया ने किया कांडला पोर्ट समेत कई इलाकों का दौरा

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया ने कांडला पोर्ट समेत कच्छ के आसपास के इलाकों का दौरा किया। तैयारियों का जायजा लिया। पोर्ट को पूरी तरह खाली करा दिया गया है। लोगों को गोपालपुर एवं गांधीधाम स्थित शिविरों में भेज दिया गया है। राज्य सरकार ने अबतक कच्छ, द्वारका, राजकोट, मोरबी, जामनगर, पोरबंदर एवं जूनागढ़ से लगभग 41 हजार लोगों को अस्थायी शिविरों में भेज दिया है।