OTT Web Series And Movies: शाहिद की 'ब्लडी डैडी' समेत इस हफ्ते आ रहीं ये फिल्में
Updated : Thu, 08 Jun 2023 05:12 PM

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में हॉलीवुड साइ-फाइ एक्शन फिल्म 'ट्रांसफॉर्मर्स- राइज ऑफ द बीस्ट्स' आ रही है, वहीं सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' सीमित थिएटर्स में रिलीज हो रही है।
अगर सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने का मन नहीं है तो ओटीटी पर इस हफ्ते मनोरंजक कंटेंट की लम्बी कतार है, जिसमें धरती से लेकर आसमान तक एक्शन ही एक्शन है। इन फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट-
अवतार- द वे ऑफ वॉटर
(Avatar The Way Of Water)
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'अवतार- द वे ऑफ वॉटर' 7 जून को आ चुकी है। दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल अवतार 2 ओटीटी की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पहले रिलीज हो चुकी है, मगर रेंटल प्लान के तहत उपलब्ध थी और फिल्म देखने के लिए अच्छी-खासी रकम खर्च करनी पड़ती थी।
2018
सोनी-लिव पर 7 जून को 2018 स्ट्रीम हो गयी है। यह इस साल अभी तक की सबसे सफल मलयालम फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ से अधिक ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया है।
जूड एंथनी जोसेफ निर्देशित फिल्म में टॉविनो थॉमस, तन्वी राम, विनीत श्रीनिवासन, अपर्णा बालामुरली ने प्रमुख किरदार निभाये हैं। सोनी-लिव पर फिल्म मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी स्ट्रीम की जा रही है। यह सरवाइवल थ्रिलर फिल्म है।
यूपी 65 (UP 65)
जियो सिनेमा पर गगनजीत सिंह की सीरीज यूपी 65 (UP 65) 8 जून को रिलीज हो गयी है। यह इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहे कुछ दोस्तों की कहानी है, जो इसी नाम से आये उपन्यास से ली गयी है। सीरीज बनारस में सेट है।
ब्लडी डैडी (Bloody Daddy)
9 जून को जियो सिनेमा पर शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी फिल्म रिलीज हो रही है। यह एक्शन फिल्म है, जिसे अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है। फ्रेंच फिल्म की इस रीमेक में शाहिद बिल्कुल अलग अंदाज में दिखेंगे।