आगरा में गरमाया माहौल, समुदाय विशेष के युवक ने किशाेरी से की छेड़छोड़, भीड़ ने बंद किया बाजार, थाना घेरा
Updated : Wed, 07 Jun 2023 05:24 PM

आगरा में आलमगंज चौकी के पास फाटक के बाहर किशोरी के साथ विशेष समुदाय के युवक ने अभद्रता कर दी। किशोरी पूजा करके अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान विशेष समुदाय के युवक ने लड़की के साथ हद दर्जे की अभद्रता की।
स्वजन और समाज के लोगों को जानकारी मिली तो बाजार बंद
किशोरी के स्वजन और समाज के लोगों को जानकारी होने पर आलमगंज बाजार पूरी तरह बंद कर दिया। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने थाना लोहामंडी का घेराव करने पहुंच गए। थाने का घेराव कर हंगामा करती भीड़ से पुलिस उपायुक्त ने वार्ता की और 24 घंटे में आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोग लौट गए। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को पकड़ा है। पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है वहीं किशोरी को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा है।