Agra Fire News: शार्ट सर्किट की चिंगारी से लगी छप्पर में आग, दो बच्चियों की जलकर मौत, एक बालक भी झुलसा
Updated : Wed, 07 Jun 2023 05:22 PM

आगरा में थाना बसई जगनेर के करहकी गांव में छत पर बने छप्पर में बिजली के तारों में शार्ट सर्किट की चिंगारी से आग लग गयी। छप्पर में सोती दो मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। एक बच्चे की हालत गंभीर है।
तीन बच्चे छप्पर के नीचे सो रहे थे
मृत बच्चों के नाम तीन वर्षीय कनक और पांच वर्षीय वीनेश हैं। घटना दोपहर 12 बजे की है। वीरेंद्र के मकान की छत के ऊपर छप्पर में उनके तीन बच्चे सो रहे थे। ऊपर से निकलते तार में शार्ट सर्किट की चिंगारी छप्पर में गिरने से आग लग गई। उसमें सो रही सगी बहनों कनक और वीनेश की मौके पर मौत हो गई।