आगरा में आफर की भरमार, दो हजार के नोट से कीजिए 2100 रुपये की खरीदारी, कोचिंग की फीस में लीजिए छूट
Updated : Mon, 05 Jun 2023 04:11 PM

दो हजार का नोट चलन से बाहर होगा का निर्णय आने के बाद बाजार में अलग-अलग प्रतिक्रिया है। कुछ विक्रेता इसे लेने से इन्कार कर रहे हैं, तो कुछ ने आफर चला दिए है। कई कंपनियों के डिपार्टमेंटल स्टोर ग्राहकों, विक्रेता, कोचिंग संचालक खुलकर बुला रहे हैं। कुछ ने आश्वस्त किया है कि आपका गुलाबी नोट चलन में कोई दिक्कत नहीं आएगी तो कुछ ने मुनाफे के आफर निकाल दिए है।
ग्राहकों को लुभाने का नया तरीका
सदर बाजार स्थित श्री यमुनेश वस्त्रालय ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नया तरीका निकाला है। उन्होंने दो हजार के नोट से खरीदारी करने वालों को 2100 रुपये का सामान देने का निर्णय लिया है। इस दौरान खरीदारी करने आई निधि ने बताया कि कई विक्रेता ऐसे हैं, जो दो हजार का नोट स्वीकारने से इन्कार कर रहे हैं। नोट नहीं स्वीकारना मुद्रा का अपमान भी है। ऐसा नहीं करना चाहिए।
आफर देखकर पत्नी को दिलाने चले आए साड़ी
दुकान पर आए विनोद ने बताया कि पत्नी के पास दो हजार के छह नोट रखे हुए थे। सोचा बैंक में बदलेंगे, लेकिन आफर देखकर पत्नी को साड़ी दिलाने चला अया। पत्नी द्वारा संभाल कर रखी धनराशि उनके लिए सामान खरीदने में ही उपयोग हो।
कोचिंग की फीस में छूट
प्रताप नगर स्थित दीक्षालय इंस्टीट्यूट ने भी आफर निकाला है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाली कोचिंग ने दो हजार के नोट से भुगतान पर 25 प्रतिशत छूट देने की बात कही है। वहीं ऐसे विक्रेताओं की भी कमी नहीं है, जिनके यहां दो हजार के नोट लेने से साफ इन्कार किया जा रहा है।
काफी दुकानदार नहीं ले रहे नोट
कारगिल चौराहे के निकट स्थित भगत हलवाई के यहां खरीदारी करने पहुंचे विवेक ने बताया कि काउंटर पर मौजूद व्यक्ति ने साफ इन्कार कर दिया। काफी बहस के बाद नोट स्वीकार गया। आवास विकास स्थित विनय डिपार्टमेंटल स्टोर पर 600 रुपये का सामन लेने पर भी दो हजार का नोट नहीं स्वीकारा गया। कई विक्रेता खुले नहीं होने की दुहाई दे रहे हैं।