Agra Fire News: कीठम के जंगल में फिर भड़की आग, जंगली शूकर मरा मिला, कई पेड़-पौधे जलकर हुए राख
Updated : Sun, 04 Jun 2023 01:52 PM

Fire In Agra: कीठम के जंगल में सप्ताह भर में रविवार को दोबारा आग लग गई। वन विभाग के क्षेत्र के निकट स्थित उद्यान विभाग और ग्राम समाज की जमीन पर लगी है आग। धुआं उठने के बाद दोनों विभागों के कर्मचारियों को हुई जानकारी। तब तक आग दस बीघा क्षेत्र में फैल चुकी थी।
वन्यजीव जल गए, एक जंगली शूकर मरा मिला
आग से विलायती बबूल, झाड़ियां सहित कई वन्यजीव जल गए हैं। एक जंगली शूकर मृत देखा गया है। उद्यान विभाग और वन विभाग की टीम वाटर स्प्रे मशीन के साथ आग बुझाने में जुटी है। वही मिट्टी डालकर भी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।