Agra: ओडिशा रेल हादसे के बाद रद्द हुआ BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम, 'टिफिन पर चर्चा' की होनी थी शुरुआत
Updated : Sat, 03 Jun 2023 01:30 PM

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आगरा में होने वाला कार्यक्रम रद्द हो गया है। शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगरा आने वाले थे। वे चाय पर चर्चा की तरह आगरा से टिफिन पर चर्चा महासंपर्क अभियान की शुरुआत करने वाले थे, लेकिन बालासोर ट्रेन हादसे पर शोक जताते हुए बीजेपी ने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बालासोर ट्रेन हादसे पर शोक जताया । उन्होंने बताया कि भीषण ट्रेन हादसे को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज देश भर में अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। जेपी नड्डा में हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को सांत्वना दी है।
ट्रेन हादसे पर जताया शोक
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि ओडिशा के बालासोर में कल शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है। मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं। इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ–साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है। मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें।