• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


जामा मस्जिद प्रकरण में 11 जुलाई को होगी आगे की सुनवाई

Updated : Wed, 31 May 2023 05:56 PM

कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर द्वारा जामा मस्जिद आगरा की सीढ़ियों में देव विग्रह दबे होने एवं उनकी निकासी के आदेश देने के बाबत न्यायालय में 11 मई को याचिका दायर की गई थी। प्रस्तुत याचिका पर लघु वाद न्यायाधीश भारतेंदू प्रकाश गुप्ता द्वारा विगत दिनांक पर प्रतिवादी गणों के विरुद्ध मुकदमे के विचारण हेतु नोटिस जारी करने के आदेश पारित किए थे।

11 जुलाई की तारीख दी

उक्त मामले में श्री कृष्ण जन्म स्थान एवं सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ पर अदालत द्वारा प्रेषित समन की पर्याप्त तामील हुई, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी पक्षकार अदालत में हाजिर नहीं हुआ। देवकी नंदन ठाकुर के वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद शुक्ला ने बताया कि अदालत नें समन प्राप्त होने वाले प्रतिवादी गणों को जवाब प्रस्तुत करने हेतु 11 जुलाई की दिनांक नियत की है। अन्य प्रतिवादी गणों पर समन की तामील के लिए प्रतीक्षा की जाएगी।

अमीन नियुक्ति के लिए भी दिया था प्रार्थना पत्र

वादी पक्ष द्वारा उक्त मामले में जामा मस्जिद आगरा के भौतिक निरीक्षण हेतु अदालत से अमीन की नियुक्ति के बाबत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। उस पर भी अब 11 जुलाई को ही सुनवाई होगी।