आगरा में कारागार एवं होमगार्ड मंत्री के पुत्र और पत्नी पर हमला
Updated : Wed, 31 May 2023 05:54 PM

आगरा में थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेडी बगिया चौराहे पर कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति की पत्नी राजकुमारी और पुत्र चंद्रमोहन पर लोडिंग टेंपो सवार लोगों ने हमला बोल दिया।
आटो ने गाड़ी में मारी टक्कर
चंद्रमोहन प्रजापति मंगलवार की शाम को मां के साथ हाजीपुर खेड़ा से अपनी स्कोडा गाड़ी से आवास विकास कालोनी आ रहे थे। टेढ़ी बगिया पर लोडिंग ऑटो ने गाड़ी में टक्कर मार दी। मंत्री पुत्र ने ऑटो चालक से बात करना चाहा तो उसने हमला बोल दिया। चालक और उसके उसके साथियों ने हाथ में हथौड़ी और लोहे की राड से मारने का प्रयास किया। मंत्री पुत्र ने थाना ट्रांस यमुना में ऑटो चालक और उसके साथियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है।