• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


राजस्थान के सीएम गहलोत का एलान- 'कितना भी बिल क्यों न आए, पहले 100 यूनिट तक बिजली होगी फ्री'

Updated : Wed, 31 May 2023 05:42 PM

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने बड़ा एलान किया। बता दें कि राजस्थान में 100 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को बिल नहीं देना पड़ेगा, क्योंकि उनका बिल शून्य आएगा।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा।

उन्होंने कहा,

"खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी।"