• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra Weather Update: लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, दो जून तक मौसम का ये है अनुमान

Updated : Tue, 30 May 2023 05:48 PM

आगरा में पश्चिमी विक्षोभ के चलते गुरुवार दोपहर 2:30 बजे मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव आया। नाई की मंडी, गुरुद्वारा गुरु का ताल, सिकंदरा सहित अन्य क्षेत्रों में बरसात हुई। वहीं देहात क्षेत्रों में आंधी के साथ बरसात हुयी। बिचपुरी में तेज हवाओं के साथ बारिश पड़ी। फतेहाबाद में तेज हवा के साथ साथ बारिश शुरू होने लगी। मौसम विभाग का अनुमान था कि मंगलवार को दोपहर बाद बारिश पड़ सकती है।

पश्चिमी विक्षाेभ दो जून तक रह सकता है सक्रिय

मौसम विज्ञानी डा. दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 2 जून तक बरसात होने की आशंका थी। जून के महीने में तीन तारीख से दिन और रात के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी। बुधवार को सुबह धूप निकलने और दोपहर बाद बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं मंगलवार को अन्य दिनों की तुलना में गर्मी की पकड़ ढीली रही। मौसम विज्ञानी डा. दानिश का कहना है कि ईरान में विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते रुक-रुक कर बरसात हो रही है। इस माह सबसे अधिक बरसात शाम या फिर रात में हुई है।