यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने WFI को चेताया, पहलवानों को हिरासत में लेने की निंदा, कहा- 45 दिनों में कराएं चुनाव
Updated : Tue, 30 May 2023 05:26 PM

देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की स्थिति पर युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने चिंता व्यक्त करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की है। UWW के अधिकारियों ने आरोपों की गहन और निष्पक्ष जांच करने का भी आग्रह किया है।
आधिकारिक बयान में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने कहा है कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध कर रहे पहलवानों को हिरासत में लिए जाने और उनके उत्पीड़न की निंदा करता है।