Aamir Khan: आमिर ने किया मीडिया के सवालों का सामना करने का फैसला, मंगलवार को इस फिल्मी इवेंट में होंगे शामिल
Updated : Mon, 29 May 2023 05:45 PM

ये उन दिनों की बात है जब अभिनेता आमिर खान अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई के एक-एक पत्रकार को बुलाकर इंटरव्यू देते और अपने जन्मदिन का केक पत्रकारों के साथ ही लंबे समय तक काटते रहे। फिर उनके जीवन में 'लाल सिंह चड्ढा' आए। किरण राव से अलगाव हुआ। मोबाइल पर सवालों के जवाब देने से बचने के लिए उन्होंने मोबाइल से ही तौबा कर ली। सोशल मीडिया से दूरी बना ली। लेकिन, अब शायद आमिर सवालों से भागते भागते थक चुके हैं। मंगलवार को वह अरसे बाद एक मीडिया इवेंट में पत्रकारों के सवालों का सामना करने को तैयार दिख रहे हैं।
गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' के ट्रेलर लांच पर आमिर खान भी मौजूद रहेंगे, इस सूचना से सोमवार को पूरे दिन मुंबई की मीडिया में सरगर्मी रही। फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के रिलीज के समय बॉयकॉट से बचने के लिए आमिर खान ने कहा था, 'अगर मैंने किसी चीज से किसी का दिल दुखाया है, तो मुझे उसके लिए खेद है। कुछ लोगो को लगता है कि मैं भारत को पसंद नहीं करता हूं, लेकिन उनकी यह सोच एकदम गलत है। मैं उनका सम्मान करता हूं जो लोग फिल्म नहीं देखना चाहते, लेकिन मैं चाहता हूं कि फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोग देखे। मेरी फिल्म को बॉयकॉट ना करें।'