Agra News: स्टेट बैंक की करेंसी चेस्ट से रिजर्व बैंक में पहुंचे नकली नोट, केस दर्ज, मशीन के बाद भी खा गए चकमा
Updated : Sat, 20 May 2023 05:30 PM

बैंकों में एक बार फिर से नकली नोट पहुंचने लगे हैं। नकली नोटो को पहचानने में बैंक कर्मचारियों की नजरें में भी धोखा खा रही हैं। आगरा की स्टेट बैंक करेंसी चेस्ट में 100-100 के छह नकली नोट पहुंच गए। इन नोटों को रिजर्व बैंक भेजा गया था। वहां पर जांच के दौरान यह नोट पकड़ में आए। रिजर्व बैंक दावा अनुभाग कानपुर की ओर से रकाबगंज थाने में अभियोग दर्ज कराया गया है। जिसमें स्टेट बैंक के अज्ञात कर्मचारियों को आरोपित बनाया गया है।
100-100 रुपये के छह नोट जांच में नकली मिले
रिजर्व बैंक में अन्य करेंसी बैकों की करेंसी चेस्ट शाखाओं से नोट पहुंचते हैं। प्रबंधक दावा अनुभाग निर्गम विभाग द्वारा दर्ज कराए अभियोग के अनुसार विभिन्न करेंसी चेस्ट से बड़ी संख्या में नकली नोट आ रहे हैं। इसी क्रम में आगरा स्टेट बैंक करेंसी चेस्ट से अप्रैल महीने में भेजे गए 100-100 रुपये के छह नोट जांच के बाद नकली पाए गए। जिसे लेकर दावा अनुभाग की ओर से रकागबंज थाने में अभियोग दर्ज कराई गई है।
नकली नोट की पहचान के लिए बैंक के पास पहले से अधिक संसाधन है। मशीन लगी हुई है, जिससे नकली नोट तत्काल पकड़ में आ जाते हैं। इसके बावजूद कर्मचारी चकमा खा रहे हैं। जिसका एक कारण 2000 और 500 के नोटों पर ही अधिक ध्यान देना माना जा रहा है। छोटे नोट जैसे 100 और 50 आदि को जमा करते समय कर्मचारी इतना ध्यान नहीं देते हैं। एक अनुमान ये भी है कि नकली नोट मशीन के माध्यम से जमा कराए गए हों।