• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra: छात्रों से नकल के नाम पर मांगे थे रुपये, विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्र किया निरस्त

Updated : Thu, 18 May 2023 05:39 PM

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने विगत बुधवार को खंदौली के आबिदगढ़ में छात्रों के साथ अभद्रता करने वाले परीक्षा केंद्र को निरस्त कर दिया गया है।गुरुवार से ही नए केंद्रों पर परीक्षा कराई गईं।

विगत दिवस आबिदगढ़ स्थित लाल सिंह कालेज में श्री प्रताप कालेज के बीएससी तृतीय सेमेस्टर के छात्रों के साथ कालेज संचालक व स्टाफ द्वारा नकल कराने के लिए दस हजार रुपये प्रति छात्र मांगे गए। छात्रों ने मना किया तो कालेज संचालक व स्टाफ द्वारा उनके साथ हाथापाई की गई। पुलिस में छात्रों द्वारा तहरीर दी गई। इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री ने भी कुलपति को जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

कुलपति प्रो. आशु रानी के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डा. ओमप्रकाश ने श्री प्रताप सिंह महाविद्यालय का सेंटर सीएस मेमोरियल डिग्री कालेज, श्री लाल सिंह डिग्री कालेज का बीजेएल गर्ल्स डिग्री कालेज और सौदान सिंह इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन का भी बीजेएल गर्ल्स डिग्री कालेज को बनाया गया है। इनके नोडल केंद्रों को भी सूचना दे दी गई है। गुरुवार को नए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। पुलिस के अनुसार छात्रों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।