Agra News: कॉलेज संचालक ने नकल के लिए मांगे 10 हजार रुपये, मना करने पर की हाथापाई; छात्रों ने किया हंगामा
Updated : Wed, 17 May 2023 12:00 AM

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं में बुधवार को आबिदगढ़ के एक कालेज में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि उनसे नकल के लिए दस हजार रुपये मांगे गए। रुपये देने से मना करने पर हाथापाई की गई। छात्रों को परीक्षा देने से रोका गया। छात्रों ने पुलिस में तहरीर दी है।
आबिदगढ़ के लाल सिंह कालेज का है मामला
आबिदगढ़ स्थित लाल सिंह कालेज में श्री प्रताप कालेज का सेंटर है। बुधवार को वहां बीएससी तृतीय सेमेस्टर की भौतिक विज्ञान की परीक्षा देने के लिए श्री प्रताप कालेज के छात्र पहुंचे। छात्रों का आरोप है कि केंद्र पर कालेज संचालक व स्टाफ द्वारा उनसे नकल कराने के लिए दस हजार रुपये प्रति छात्र मांगे गए। छात्रों ने मना किया तो कालेज संचालक व स्टाफ द्वारा उनके साथ हाथापाई की गई।
छात्रों का कहना है कि कालेज संचालक ने धमकी दी कि अगर ज्यादा बात करोगे तो कुत्ते छोड़ दूंगा। छात्रों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कालेज पहुंचकर छात्रों को परीक्षा देने के लिए कालेज में अंदर प्रवेश दिलाया। छात्रों ने परीक्षा दी। विक्की, नितिन, सचिन, जतिन, शिवम आदि ने पुलिस को तहरीर भी दी।
परीक्षा नियंत्रक डा. ओमप्रकाश का कहना है कि इस मामले की जानकारी नहीं मिली है। अगर ऐसी शिकायत छात्रों ने पुलिस को की है तो हम मामले की जांच कराएंगे।