• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


जेब में हाथ डालकर छेड़खानी, रिवाल्वर रखकर धमकी, छात्राओं से गंदी बात करने वाले टीचर के खिलाफ मुकदमे के आदेश

Updated : Tue, 16 May 2023 05:32 PM

आगरा में शमशाबाद के गांव लहरा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक आशुतोष शर्मा के खिलाफ मंगलवार को पुलिस आयुक्त प्रीतिंदर सिंह ने अभियोग दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिक्षक पर क्लास के अंदर छात्राओं से गंदी बात और छेड़छाड़ करने का आरोप है। जिसे लेकर छात्राओं उनके स्वजन में आक्रोश था। छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर रखा था। छात्राओं ग्रामीणों का आरोप था कि थाना पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की।

मंगलवार को पीड़ित आधा दर्जन छात्राएं उनके स्वजन और सामाजिक संगठन के लोग पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। छात्राओं ने बताया कि शिक्षक कई महीने से उनके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। जिसके चलते वह दहशत में थी। कक्षा में जाने से कतरा ने लगी थी। उसकी हरकतें बढ़ गई तो उन्हें स्वजन को इसकी जानकारी देनी पड़ी। जिसके बाद से स्वजन आरोपी शिक्षक को वहां से हटाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि ऐसे शिक्षक के रहते वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज सकते।

दुपट्टा तक खींच लेता है शिक्षक

छात्राएं उनके स्वजन और सामाजिक संगठन के लोग 16 मई को पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंचे। छात्राओं ने बताया कि शिक्षक उनका दुपट्टा खींच लेता था। उनकी जेबों में हाथ डाल देता था। पीठ पर हाथ मारता था। जिसके चलते वह कक्षा में जाने से भी घबराने लगी थी। शिक्षक अपने साथ रिवाल्वर भी रखता था। छात्राओं का आरोप है कि कई बार उन्हें रिवाल्वर दिखाकर धमकी भी दे चुका था।

डीएम से भी मिली बच्चियां

बच्चियां कलक्ट्रेट में डीएम नवनीत सिंह चहल से भी मिली हैं और उन्होंने शिक्षक की शिकायत की है। डीएम को बताया कि शिक्षक उनसे अश्लील हरकतें करता हैं। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

शिक्षक ने पैर छूकर मामला रफा दफा करने का किया प्रयास

मंगलवार को ग्रामीण और अभिभावक स्कूल पहुंचे थे। वहां पर शिक्षक ने महिलाओं के पैर छूकर मामला रफा-दफा करने का प्रयास किया। महिलाओं का कहना था कि शिक्षक पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं करके माफी मांग चुका है। इस बार उसे माफ नहीं करना चाहती। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहती हैं। जिससे कि बेटियां निडर होकर स्कूल जा सकें और अपना भविष्य संवार सकें।