• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


तमिलनाडु में जहरीली शराब का मामला गरमाया, सीएम स्टालिन ने क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच, मृतकों की संख्या बढ़ी

Updated : Mon, 15 May 2023 05:10 PM

तमिलनाडु के विल्लुपुरम में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है और अन्य 51 लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। विल्लुपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि इस मामले की जांच सीबी सीआईडी से कराई जाएगी। इस दौरान उन्होंने जहरीली शराब कांड में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की हुई मौत

पुलिस ने शुरुआती जांच के हवाले से बताया कि अवैध शराब बाने वालों ने शराब में मेथेनॉल का उपयोग किया, जिसके कारण यह त्रासदी हुई। मालूम हो कि जहरीली शराब पीने के बाद विल्लुपुरम जिले में नौ लोगों और चेंगलपेट जिले में पांच अन्य लोगों की मौत हो गई है। सीएम स्टालिन ने कहा कि चेंगलपेट जिले के पेरुंकरनाई गांव में अवैध शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य सात लोगों को चेंगलपेट सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

सीएम ने मुआवजा का किया एलान

मुख्यमंत्री ने कहा कि दो घटानाओं में मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देना का आदेश दिया गया है। हालांकि, इस हादसे में इलाज करा रहे लोगों को 50,000 रुपये की सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अवैध शराब बनाने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में अन्य जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने के लिए सभी प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं।

पलानीस्वामी ने स्टालिन सरकार पर बोला हमला

राज्य में जहरीली शराब पीने से हुई मौते के बाद AIADMK प्रमुख और विपक्षी नेता के पलानीस्वामी ने स्टालिन सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में अवैध शराब की बढ़ती उपलब्धता पर विधानसभा में मैंने बात की थी। हालांकि, सरकार ने इसपर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस मामले पर उचित कार्रवाई की होती तो ऐसी घटनाओं को टाला जा सकता था।

पलानीस्वामी ने सीएम को ठहराया जिम्मेदार

राज्य में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में पलानीस्वामी ने सीएम स्टालिन को जिम्मेदारा ठहाराया है। उन्होंने कहा, "जहरीली शराब के लिए मुख्यमंत्री स्टालिन पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वह एक अयोग्य सीएम हैं।" इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने भी सरकार की आलोचना की है।