Parineeti Chopra Raghav Engagement: परिणीति की पोस्ट पर लगा बधाइयों का तांता
Updated : Sat, 13 May 2023 05:29 PM

परिणीति चोपड़ा और राधव चड्ढा ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला भवन में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई कर ली। इस इंगेजमेंट फंक्शन में राजनीति और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। एक्ट्रेस ने अपनी पहली तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर की, बधाई देने वालों का तांता लग गया। मनीष मल्होत्रा से लेकर रणवीर सिंह तक सबने परिणीति को दिल से बधाई दी।
परिणीति ने शेयर की सगाई की तस्वीरें
एक दूसरे को हग करते हुए, बाहें थामे हुए परिणीति और राघव साथ में काफी रोमांटिक नजर आए। इनकी तस्वीरों से लोगों की नजरें ही नहीं हट पा रही हैं। फैंस तो मानों खुशी से झूम ही उठे और कमेंट सेक्शन में लिखने लगे, नजर ना लगे इस प्यारे से कपल को...तो कपिल शर्मा ने भी अपनी परी पर जमकर प्यार लुटाया।
सेलेब्स ने दी बधाई
कपिल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- आप दोनों प्रिय परिणीति और राघव को बहुत-बहुत बधाई ढेर सारा प्यार और खुशी हमेशा के लिए...। तो वहीं रणवीर सिंह ने लिखा- ब्लेस। नेहा कक्कड़, भूमि पेडनेकर और अनुष्का शर्मा ने हार्ट वाले इमोजी के साथ बधाई दी। तो मनीष मल्होत्रा ने भी इन जोड़े पर प्यार लुटाया। बता दें कि परिणीति का आउटफिट भी इन्होंने ही तैयार किया था।