Gauahar Khan ने बेटे को दिया जन्म, मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने शेयर किया पहला पोस्ट
Updated : Thu, 11 May 2023 04:54 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) माता-पिता बन गए हैं। गौहर ने बुधवार 10 मई को बेटे को जन्म दिया। इस खबर के बाद फैंस बेहद उत्साहित हैं। खान परिवार में बधाईयों का तांता लग गया है।
इसके अलावा तमाम सिनेमा हस्तियां भी इस कपल को पेरेंट्स बनने पर बधाई दे रही हैं। बता दें गौहर ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है। इस पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी जमकर कमेंट कर रहे हैं और नन्हे राजकुमार को आशीर्वाद दे रहे हैं।
मां बनीं एक्ट्रेस गौहर खान
गौहर खान का नाम लंबे से प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थी। ऐसे में 10 मई को उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। एक्च्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर लिखा, यह एक लड़का है, सही मायने में 10 मई 2023 को हमें खुशियों को असली एहसास हुआ है। हमारा धन्य बेटा सभी को उनके प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद देता है। नए माता-पिता बनने को लेकर जैद और गौहर खुशी में काफी खिलखिला रहे हैं।
अनुष्का समेत इन सितारों ने दी बधाई
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर अनुष्का शर्मा, अनिता हस्सनंदनी, विक्रांत मैसी, किश्वर मर्चेंट, डब्यू रतलानी, युवीका चौधरी समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है।