Agra News: मरीज को ले जा रही एंबुलेंस में लग गई आग, उप नगर आयुक्त ने सूझबूझ के साथ पेश की मानवता की मिसाल
Updated : Wed, 10 May 2023 05:11 PM

यूपी के आगरा जिले में आज एक अजीबोगरीब घटना घट गई, जिससे आस-पास के लोगों में हड़ंकंप मच गया। हालांकि, समय रहते बड़ी दुर्घटना होने से बचाव हो गया और वहीं उप नगर आयुक्त ने मानवता की मिसाल भी पेश की, जिस पर हर कोई उनकी सराहना कर रहा है।
दरअसल, आगरा के हरिपर्वत के सूर सदन तिराहे के पास एक एंबुलेंस में आग लग गई। चलती गाड़ी में लगी आग देख हर कोई सकते में आ गया। इतना ही नहीं एंबुलेंस में एक महिला मरीज को अस्पताल ले जाया जा रहा था। आग लगने से मरीज की भी जान जोखिम में आ पड़ गई।
गनीमत रही कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सूझबूझ से तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आनन-फानन में मरीज को एंबुलेंस से बाहर निकाला गया। वहीं मौके पर माैजूद उप नगर आयुक्त विकास सेन ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपने कार्यालय से अग्निशामक यंत्र मंगवाकर खुद आग बुझाने में जुट गए।
वहीं, सूचना मिलने पर कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इधर, एंबुलेंस में ले जाई जा रही महिला को दूसरी एंबुलेंस मंगवाकर अस्पताल भिजवाया गया। संयोग रहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।