आदिपुरुष का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, मनोज बाजपेयी की फिल्म पर रोक लगाने की मांग
Updated : Tue, 09 May 2023 05:42 PM

प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष का ट्रेलर फाइनली दर्शकों के सामने आ चुका है। हैदराबाद में कल फैंस के लिए ट्रेलर की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद आज जैसे ही मेकर्स ने 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज किया, उसे देखते ही देखते यूट्यूब पर लाखों में व्यूज मिले।
इसके अलावा मनोज बाजपेयी की फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है का ट्रेलर रिलीज किया और मंगलवार को मेकर्स को संत श्री आसाराम जी चैरिटेबल ट्रस्ट की और से नोटिस भेजा गया। मनोरंजन जगत में और क्या कुछ हलचल रही, चलिए बिना देरी किये डालते हैं एक नजर।
आदिपुरुष का ट्रेलर हुआ रिलीज
16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही माइथोलॉजिकल फिल्म 'आदिपुरुष' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया। लोग इस छोटे से ट्रेलर को देखने के बाद ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।
सिर्फ एक बंदा ही काफी है' के मेकर्स को लीगल नोटिस
सोमवार को मनोज बाजपेयी की फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है का ट्रेलर रिलीज किया गया और आज मंगलवार को फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस संत श्री आसाराम जी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भेजा गया है।