The Kerala Story को बंगाल में बैन करने पर भड़के विपुल शाह, बोले- हम करेंगे कानूनी कार्रवाई
Updated : Mon, 08 May 2023 05:21 PM

The Kerala Story एक तरह जहां कई लोग इसकी तारीफ कर रहे है और दूसरे लोगों से इसे देखने की अपील कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरह कई लोग इसके खिलाफ नजर आ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि यह मूवी एक प्रॉपेगेंडा है।
बीते शुक्रवार फिल्मी पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) पर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने दर्शको समेत बॉलीवुड को भी दो भाग में बांट दिया है।
एक तरह जहां कई लोग फिल्म तारीफ कर रहे है और दूसरे लोगों से इसे देखने की अपील कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरह कई लोग इसके खिलाफ नजर आ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि यह मूवी एक प्रॉपेगेंडा है। इसी बीच 'द केरल स्टोरी' को पश्चिम बंगाल में बैन करने को कहा है। ऐसे में अब फिल्ममेकर विपुल शाह ने इस खबर पर रिएक्ट किया है।
हम कानूनी कार्रवाई करेंगे-विपुल शाह
बता दें, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि 'बंगाल में शांति बनाए रखने' और हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिए फिल्म पर बैन लगा है। इस बीच अब फिल्ममेकर विपुल शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और कहा, अगर उन्होंने ऐसा किया है, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। कानून के प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा, हम लड़ेंगे।