• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आगरा में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 3 पर्यटक सहित 12 संक्रमित

Updated : Thu, 04 May 2023 05:08 PM

ताजमहल घूमने आए तीन पर्यटक सहित गुरुवार को कोरोना के 12 नए केस मिले हैं। कोरोना संक्रमित एक मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है। कोरोना के 32 सक्रिय केस हैं।

सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बेलगाम, कर्नाटक से ताजमहल घूमने आए 63, 62 और 59 वर्ष के पर्यटकों के सैंपल लिए गए थे, इन तीनों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

एक निजी अस्पताल में भर्ती 61 वर्ष के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। एत्मादपुर निवासी 26 और 28 वर्ष की महिला, 37 वर्ष के इंद्रा पुरम, दयालबाग निवासी 72 वर्ष, 61 वर्ष के बुजुर्ग दंपती में कोरोना की पुष्टि हुई है। 31 मरीजों का घर पर इलाज चल रहा है।

Corona Case in Agra एक निजी अस्पताल में भर्ती 61 वर्ष के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। एत्मादपुर निवासी 26 और 28 वर्ष की महिला 37 वर्ष के इंद्रा पुरम दयालबाग निवासी 72 वर्ष 61 वर्ष के बुजुर्ग दंपती में कोरोना की पुष्टि हुई है।