• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


सड़क पर दौड़ती फार्च्यूनर कार में लगा रहे थे हार-जीत के दांव, आगरा पुलिस ने दो आरोपित किए गिरफ्तार

Updated : Wed, 03 May 2023 04:51 PM

पुलिस को चकमा देने के लिए सटोरिया लग्जरी वाहनों का प्रयाेग कर रहे हैं। सदर पुलिस ने मंगलवार को दौड़ती कार में आइपीएल मैचाें पर सट्टा लगाते दो आरोपितों को फार्च्यूनर कार समेत गिरफ्तार कर लिया।उनसे 1.96 लाख रुपये बरामद किए हैं।

कपड़ों का काम करते हैं आरोपित

प्रभारी निरीक्षक सदर नीरज कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के नाम सुचेंद्र कुमार बंसल निवासी न्यू सुरक्षा विहार कालोनी रोहता सदर और जनक सिंह उर्फ जारा सिंह निवासी गांव उमरेह थाना बाड़ी धौलपुर हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनका कपड़ों की खरीदफरोख्त का काम है।दिल्ली से माल लाकर यहां व्यापारियों को देते हैं।

मैच शुरू होने पर निकलते थे फार्च्यूनर कार से

वह आइपीएल मैच शुरु होने पर अपनी फार्च्यूनर कार में शहर में निकलते थे। जिससे कि उनकी लोकेशन का पता नहीं चल सके।गाडी में ही वह मोबाइल और लैपटाप पर मैचों पर दांव लगाते थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपितों से 1.96 लाख रुपये, पांच मोबाइल, लैपटाप बरामद किया है।