SCO summit 2023: पाकिस्तानी दल के सामने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- आतंकवाद पर हो सामूहिक प्रहार
Updated : Fri, 28 Apr 2023 05:02 PM

भारत ने पाकिस्तान, चीन, रूस समेत शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सभी सदस्य देशों का आह्वान किया है कि वो आतंकवाद के खिलाफ एक साथ मिल कर लड़ाई शुरु करें। यहां एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हर तरह के आतंकवाद को खत्म करने और आतंकवादी गतिविधियों को फंड उपलब्ध कराने वालों की जवाबदेही तय करने के लिए सामूहिक कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि हर तरह का आतंकवाद या इसको मदद करना मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है और इसके साथ शांति व समृद्धि स्थापित नहीं हो सकती।
बैठक में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने हिस्सा नहीं लिया
इस बैठक में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के आसिफ ने पूर्व में घोषणा करने के बावजूद हिस्सा नहीं लिया। उनकी जगह रक्षा मामलों में पीएम शाहबाज शरीफ के विशेष सलाहकार मलिक अहमद खान ने हिस्सा लिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एससीओ देशों के पास अपार संभावनाएं हैं, जो इस समूचे क्षेत्र के विकास में इस्तेमाल हो सकता है। इसके लिए सभी के हितों को साधने की मानसिकता से आगे बढ़ना होगा। भारत ने हमेशा एक साथ चलें, आगे बढ़े की सोच का समर्थन किया है। हर युग में कुछ परिभाषित करने वाले विचार होते हैं।