आगरा जेल में ‘दसवीं’ का जादू बरकरार, चार बंदियों ने फर्स्ट क्लास पास की परीक्षा
Updated : Wed, 26 Apr 2023 05:15 PM

जेलों में दसवीं का जादू इस बार भी बरकरार रहा। केंद्रीय और जिला कारागार में चार बंदियों ने इस बार प्रथम श्रेणी में दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। दोनों जेल में कुल नौ बंदियों ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास की है। केंद्रीय कारागार में पिछले वर्ष जून में भी यूपी बोर्ड की परीक्षा में नौ बंदियों ने दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
केंद्रीय कारागार में वर्ष 2021 में फरवरी और मार्च में दसवीं की शूटिंग हुई थी। इसमें अभिषेक बच्चन ने जेल में रहते हुए दसवीं की परीक्षा पास की थी। इसने बंदियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।
जेल से परीक्षा फार्म भरने वाले दो बंदी भी उत्तीर्ण
जिला जेल अधीक्षक पीडी सलौनिया ने बताया कि मनीष शर्मा निवासी सिकंदरा ने 53.8 प्रतिशत और सौरव कुमार निवासी शाहगंज ने 54 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दोनों बंदियों ने जेल में रहने के दौरान फार्म भरा था। परीक्षा से पूर्व रिहा हो गए थे।
उत्तीर्ण हुए बंदी
- हाईस्कूल
- 67 प्रतिशत: वीरू निवासी गांव ककरऊ, थाना उत्तर, फिरोजाबाद। (केंद्रीय कारागार)
- 63.8 प्रतिशत: जितेंद्र निवासी अमलाबाद हसनपुर, थाना मटसैना, फिरोजाबाद (केंद्रीय कारागार)
- 67.66 प्रतिशत: सुमित कुमार निवासी एत्माद्दौला (जिला जेल)
- 62.33 प्रतिशत: सूरज निवासी सिकंदरा (जिला जेल)
इंटरमीडिएट
- 48 प्रतिशत: केरन सिंह निवासी ठार दिखाई, थाना एत्मादपुर (केंद्रीय कारागार)
- 42 प्रतिशत: कमल उर्फ शानू निवासी गांव शकरपुरी गली संख्या एक, थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद (केंद्रीय कारागार)
- 52.6 प्रतिशत: दानिश खान निवासी खंदौली (जिला जेल)
सभी हुए हैं उत्तीर्ण
प्रभारी डीआइजी कारागार मंडल आरके मिश्रा ने बताया कि बंदियों को फिल्म दसवीं ने भी पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। सभी उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ष भी बंदी 10वीं और 12वीं का परीक्षा फार्म भरने की तैयारी कर रहे हैं।