बिना मान्यता ही करा दिया पीजी डिप्लोमा, कुलसचिव समेत तीन पर हो गए मुकदमे
Updated : Wed, 26 Apr 2023 05:11 PM

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (पूर्ववर्ती आगरा विश्चविद्यालय) का अजब-गजब मामला सामने आया है। विश्चविद्यालय ने यूजीसी और उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी से पाठ्यक्रम की मान्यता के बिना पीजी डिप्लोमा इन क्लीनिकल केमेस्ट्री पाठ्यक्रम आरंभ किया।
तीन वर्ष तक चले पाठ्यक्रम में 90 बच्चों को प्रवेश दिया। उन्हें डिग्री और अंकतालिका प्रदान की।पीजी डिप्लोमा करने वाले छात्र नीलम कुमार ने सूचना के अधिकार के तहत पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी मांगी। उन्हें 30 वर्ष बाद पता चला कि पाठ्यक्रम की मान्यता नहीं थी।
छात्र ने विश्चविद्यालय अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। न्यायिक आदेश पर हरीपर्वत थाने में तत्कालीन कुलसचिव, विभागाध्यक्ष रसायन खंदारी कैंपस, वित्त अधिकारी और विश्वविद्यालय के डिग्री एवं अंकतालिका संबंधित विभाग के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया है।