SCO की बैठक में जयशंकर और बिलावल के बीच मुलाकात की संभावना कम, आतंकवाद के मुद्दे पर भारत की पाक को लताड़
Updated : Wed, 26 Apr 2023 05:07 PM

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की अगले हफ्ते होने वाली बैठक के दौरान भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय मुलाकात की संभावना कम नजर आ रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक दिन पहले पनामा में जिस तरह से आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा है वह इस बात का संकेत है कि चुनावी साल में भारत पड़ोसी देश के साथ रिश्तों को लेकर खास उत्साह दिखाने को तैयार नहीं है।
दूसरी तरफ, जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बीच मुलाकात की संभावना को देखते ही पाकिस्तान सेना ने भी कश्मीर राग अलापना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अहमद शरीफ ने भड़काने वाला बयान देते हुए कहा है कि, कश्मीर ना तो भारत का अटूट हिस्सा था और ना ही रहेगा। जानकारों का कहना है कि आतंरिक राजनीति में फंसी मौजूदा शाहबाज शरीफ सरकार भारत से वार्ता का जोखिम नहीं उठाएगी।
उधर, पाकिस्तान सरकार से जुड़े सूत्रों ने इस बात का खंडन किया है कि जयशंकर से मुलाकात के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई आग्रह भारत को भेजा गया है। उक्त सूत्रों के मुताबिक "एससीओ को पाकिस्तान बहुत ही महत्व देता है इसलिए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो उसमें हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं। भारतीय के साथ द्विपक्षीय बैठक का कोई आग्रह नहीं किया गया है।"
सूत्रों के मुताबिक भारत भी अभी पाकिस्तान के साथ आधिकारिक वार्ता का अभी पक्षधर नहीं है। हाल ही में पूंछ में हुए आतंकी हमले की शुरुआती जांच में उंगली एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ उठ रही है। साथ ही इस पूरे वर्ष कई राज्यों में चुनाव भी है। जयशंकर और बिलावल के बीच आधिकारिक मुलाकात की संभावनाएं तो क्षीण नजर आ रही हैं लेकिन फिर दोनो मंत्रियों के बीच अनौपचारिक मुलाकात की संभावना निश्चत तौर पर अभी है।